India vs South Africa ODI: South Africa announces ODI and T20 Team against India | वनइंडिया हिंदी

2018-01-25 442


Team India is playing last test match against South Africa, after this India will be playing ODI and T20 matches against South Africa. The ODI series will begin from 1st of February. For this South Africa's cricket board declared the squad for the series. There are two new faces in the team against India. Cricket South Africa tweets about it and revealed the list of players. Who are those players who got an opportunity to be the part of this series. To know details about this news, watch video now.

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज ख़त्म करने के बाद अब एक दिवसीय मैच में मुकाबला करने वाली है. यह मुकाबला 1 फरवरी से शुरू होना है और इसे लेकर टीम की घोषणा कर दी गई है. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि किन खिलाड़ियों को भारत के ख़िलाफ़ दक्षिण अफ्रीकी टीम में चुना गया है. इस टीम में २ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है, कौन है वो खिलाड़ी , जानें यहाँ इस वीडियो में. इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत से एक दिवसीय मैच में हिस्सा लेने के लिए महेंद्र सिंह धोनी के साथ-साथ अक्षर पटेल और यज़ुवेंद्र चहल भी रवाना हो चुके हैं.